EVM Hacking: चुनाव आयोग के दावे के विपरीत क्या EVM हैक हो सकता है | Election Commission | वनइंडिया

2024-10-16 105

EVM Hacking: मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commission) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके लिए राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें ईवीएम (EVM) को लेकर सवाल किए गए. जिसके जवाब में राजीव कुमार ने दावा किया कि ईवीएम हैक (EVM Hacking) नहीं हो सकता है. तो क्या वाकई में ऐसा ही है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में ईवीएम हैकिंग (EVM Hack) को लेकर कई विवाद हो चुके हैं. साथ ही विपक्षी पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर अपनी तरफ से एक्सपर्ट बुलाकर वीडियो शूट करवाते हुए ये दिखाने का दावा किया था कि ईवीएम हैक हो सकता है. तो क्या वाकई में ऐसा है कि ईवीएम हैक हो सकता है. चलिए विस्तार से जानते हैं.

#EVMHack #EVMHacking #ElectionCommission #ElectionCommissionofIndia #CECRajivKumar #RajivKumar #HowDoesEVMWork #HowCanEVMHacked #EVMHacked #EVMSecurity #RajivkumaronEVM #CEConEVMHacking #Congress #BJP #NDA #MaharashtraElection #JharkhandElection #EVM #EVMVideoViral #EVMHackingViral

Videos similaires